Bettiah : 358 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा कार जब्त
चौतरवा थाना की पुलिस ने एक क्रेटा कार में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.
चौतरवा/बगहा.
चौतरवा थाना की पुलिस ने एक क्रेटा कार में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर-प्रदेश की तरफ से एक कर आ रही है. जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हो सकती है. सूचना के आलोक में चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में चौतरवा पुलिस ने एक क्रेटा कार को पीछा कर थाना क्षेत्र के सिसवा-बसंतपुर में रुकवा कर जांच किया तो कार के अंदर से 724 बोतल रॉयल ग्रीन नामक (357.75 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब के बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा अंकित था. शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को तुरंत हिरासत में लिया. दोनों तस्कर की पहचान सुपौल जिला अंतर्गत पिपरा थाना के कटैया निवासी सोनू कुमार तथा किशनपुर थाना के देवकीसुन मंडल निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि कार चालक के द्वारा धनहा चेक पोस्ट पर भी पुलिस के रोकने पर तेज गति से भागने की सूचना मिल रही है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग व कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है. जिस पर पुलिस लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
