नाबालिग लड़की के अपहरण व फोटो वायरल मामले में दो धराये

नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर घर से भगाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | August 8, 2025 6:28 PM

चनपटिया. नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर घर से भगाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम सात बजे की है. मामले में पुलिस ने चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय निवासी साहिल मियां व बर्फीन मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार की शाम सात बजे 14 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से गायब हो गयी. उसके बाद परिजन लड़की की खोजबीन में जुट गए. गुरुवार की सुबह नाबालिग लड़की की मां ने चनपटिया थाने में पोखरिया राय गांव के साहिल मियां एवं बर्फीन मियां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी. जिसमें दोनों लड़कों पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने एवं फेसबुक पर फोटो वायरल करने का आरोप लगायी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार की दोपहर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. आरोपियों ने पुलिस को नाबालिग लड़की का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात बताई है. पुलिस की टीम नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है