Bettiah : नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के एक गांव तीन दरिंदों द्वारा एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नौतन . थाना क्षेत्र के एक गांव तीन दरिंदों द्वारा एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों में रूदलपुर गांव के शिवम् सहनी बाईस वर्ष व जितेन्दर सहनी चालीस वर्ष का नाम शामिल हैं. पीड़िता किशोरी ने अपने दिये आवेदन में पुलिस को बताया कि विगत गुरुवार की संध्या करीब छह बजे वह अपने गौशाला में गाय को चारा खिलाने गई थी.इसी दौरान तीनों आरोपी किशोरी का मुंह दबाकर गौशाला के पीछे ले जाकर घटना को अंजाम दिये. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में कांड अंकित कर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी आनन्द सहनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान तेज कर दी है. पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं किशोरी का मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दी गयी है.इधर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
