बानुछापर, मनुआपुल, कुमारबाग समेत साइबर व यातायात थाना का होगा अपना भवन
जिले के नवअधिसूचित साईबर थाना, यातायात थाना के साथ ही बानुछापर, मनुआपुल एवं कुमारबाग थाना का अब अपना भवन होगा.
बेतिया. जिले के नवअधिसूचित साईबर थाना, यातायात थाना के साथ ही बानुछापर, मनुआपुल एवं कुमारबाग थाना का अब अपना भवन होगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने भूमि की मांग की है. इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. एसपी ने भेजे गये पत्र में बताया है कि बानुछापर थाना भवन निर्माण के लिए दी गई जमीन मानकों के अनुरूप नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना भवन के लिए खाता संख्या 273, खेसरा संख्या 380 की 0.42 डिसमिल (42 डिसमिल) जमीन दी गई है. जबकि, बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार थाना भवन के लिए कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए. विशेष परिस्थिति में 80 डिसमिल जमीन पर भी निर्माण संभव है, लेकिन उपलब्ध कराई गई जमीन इससे भी कम है.
कुमारबाग के लिए यथोचित जगह उपलब्ध कराने की मांग
एसपी ने जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में बताया है कि कुमारबाग थाना के लिए पूर्व में खाता 2 खेसरा 4377/1 का 60 डिसमील भूमि उपलब्ध कराया गया है, लेकिन यह भूमि थाना भवन के लिए अनुपयुक्त है. उन्होंने वर्तमान में जहां थाना का संचालन किया जा रहा है, उसी भूमि को थाना भवन के लिए उपलब्ध कराने की मांग की है.
साइबर एवं यातायात थाना के लिए एक ही प्लॉट की मांग
एसपी ने मनुआपुल थाना के लिए पूर्व में उपलब्ध करायी गयी भूमि को भी अनुपयुक्त बताया है. कहा है कि पूर्व में मनुआपुल थाना के लिए खाता 26 खेसरा 1170 में 60 डिसमील भूमि उपलब्ध करायी गयी थीं, लेकिन विभिन्न मानकों पर यह भूमि अनुपयुक्त है. उन्होंने इस आवंटन को रद्द करते हुए खाता 2 खेसरा 3492 की भूमि को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
