हरहा नदी में बहा ट्रैक्टर, चालक व मजदूरों ने कूदकर बचायी जान

नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में रही बारिश का असर बिहार की सीमावर्ती पहाड़ी नदियों में दिख रहा है.

By SATISH KUMAR | August 22, 2025 6:00 PM

हरनाटांड़ (पचं). नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में रही बारिश का असर बिहार की सीमावर्ती पहाड़ी नदियों में दिख रहा है. वीटीआर के सीमावर्ती दोन क्षेत्र के हरहा, भपसा, मनोर, झिकरी आदि पहाड़ी नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया. शुक्रवार को अचानक आयी पहाड़ी नदियों की बाढ़ ने दोन क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हरहा नदी पार करते समय एक ट्रैक्टर तेज धारा में बह गया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गयी. हालांकि समय रहते चालक व मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. गांव के लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली बहने की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह नल जल योजना की मरम्मत का सामान को लेकर ट्रैक्टर दोन की ओर जा रहा था. उस पर चालक सफद्दीन हवाली व कुछ मजदूर सवार थे. हरहा नदी में पहुंचते ही तेज पानी का बहाव आ गया. ट्रैक्टर ट्रॉली समेत हरहा नदी के पानी में बहने लगा. इसके बाद चालक और मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसकी जानकारी पर आसपास के लोग पहुंचे. पानी कम होने का इंतजार करने लगे. कुछ लोग जेसीबी व दूसरा ट्रैक्टर बुलाने चले गए. इधर गोबरहिया दोन से हरनाटांड़ आ रही एक पिकअप वैन में बैठे लोग हरहा नदी में फंस गए. लोगों ने किसी तरह पिकअप को निकाला और हरनाटांड़ बाजार करने आए. बात दें कि भारत नेपाल सीमा के जंगलवर्ती अतिपिछड़े दोन क्षेत्रों में गुरुवार की रात से बारिश हो रही है. इसके कारण पहाड़ी नदियों में अचानक उफान आ गया. शुक्रवार को भी तराई क्षेत्र में हो रही बारिश दोन के 26 गांवों में रहने वालों पर भारी पड़ रही है. ग्रामीणों के अनुसार हरनाटांड़ से दोन के सुदूर इलाकों में जाने के लिए कई नदियाें को पार करना पड़ता है. बरसात में इन नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. इससे आवागमन में परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है