पंचमवा गांव में ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा, एक गिरफ्तार

शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव में ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | May 23, 2025 6:28 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव में ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी मुन्ना गद्दी के रूप में की गई है. युवक पर ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटने और सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमलों करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है.

गौरतलब हो कि 22 अप्रैल को शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव के पास एक ईंट लदे ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई थी. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और उसके साथी को पकड़कर जमकर पीटा. दोनों को बंधक बना लिया गया. पुलिस के पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ने से इनकार कर दिया और पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को छुड़ाया और अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में इलाज के बाद थाने लाई. घटना के वक्त ट्रैक्टर चालक उत्तर प्रदेश के मुबारक पुरनूरी निवासी तालीब और रेहान को पकड़ लिया. दोनों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की. तालीब का सैमसंग मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया गया. रेहान का भी मोबाइल छीन लिया गया. मामले में तालीब ने एफआइआर दर्ज कराई. जिसमें मारपीट करने वालों में मुन्ना गद्दी, मोहम्मद जान अंसारी, रमण साह, इस्लाम गद्दी, जहरून और शेख फराजुल के नाम शामिल हैं. सभी पंचमवा और फुलवरिया गांव के निवासी हैं. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि छापेमारी कर मुन्ना गद्दी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुन्ना गद्दी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है