नरकटियागंज में एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ निकलेगी भाजपा की तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर नरकटियागंज में भी भव्य रूप से भाजपा तिरंगा यात्रा निकालेगी.

By SATISH KUMAR | May 20, 2025 6:34 PM

नरकटियागंज. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर नरकटियागंज में भी भव्य रूप से भाजपा तिरंगा यात्रा निकालेगी. तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जहां बैठकों का दौर जारी है. वहीं लोगो को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की जा रही है. तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र के जयमंगलापुर अवस्थित आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में भाजपा के सभी वरीय नेता और मंडलो के अध्यक्ष शामिल रहे. भाजपा नेता श्री मिश्र ने बताया कि 22 मई को आयोजित तिरंगा यात्रा में केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे शामिल रहेंगे. उन्हीं के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा में एक हजार से उपर कार्यकर्ता व लोगों की भीड़ शामिल होगी. उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा नगर के हरदिया चौक से सुबह 8 बजे निकलेगी, जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद स्थल पर समाप्त होगी. वहीं बैठक के दौरान भाजपा नेताओ ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपने अपने सुझाव दिये. इस दौरान भाजपा के वरीय नेता हरीशंकर प्रसाद, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, राजेश जायसवाल, अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, जुही यास्मीन, आकाश श्रीमुख, रंजन ओझा, अफरोज अख्तर उर्फ साहेब मियां, राजेश सोनी, गोविंद गुप्ता समेत मंडल अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है