Bettiah: नेपाल में वर्चस्व की लड़ाई में बाघिन की मौत, जांच मे पहुंची वन विभाग की टीम
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे नेपाल के गोपी बस्ती गांव के समीप रविवार को एक बाघिन का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों मे सनसनी फैल गई.
इनरवा. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे नेपाल के गोपी बस्ती गांव के समीप रविवार को एक बाघिन का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों मे सनसनी फैल गई. गोपी बस्ती गांव के लोगों द्वारा इसकी सूचना नेपाली वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही नेपाल के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए. बाघिन के शर पर लगे चोट व स्थिती देखकर बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर दो बाघ-बाघिन की भिड़ंत हुई जिसमें एक बाघिन की मौत हो गई. डीएफओ विकास अलावत ने बताया कि भारतीय वन क्षेत्र से सटे नेपाल मे मृत बाघिन की सूचना मिली है. उक्त स्थल पर वन विभाग की टीम को भेजी जा रही है. बाघिन की शव की पहचान की जा रही है. बहरहाल बाघिन के सर और गला पर लगा गंभीर चोट व जगह-जगह नाखून और दांत के गहरे जख्म थे. इससे माना जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में एक अन्य बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली. संभावना है कि दूसरा बाघ भी घायल हुआ हो. उसकी तलाश के लिए नेपाली वन क्षेत्र के विशेष निगरानी दल को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. वही बाघिन की शव को पोस्टमार्टम हेतु वीरगंज नेपाल भेज दिया गया है. इधर घटना को लेकर मंगुराहा वन क्षेत्र से सटे धुमाटांड़ जसौली, पचरौता, हरदिया, जिंगना, सिसवा, मानपुर आदि गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
