profilePicture

नरकटियागंज में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान, वसूले गए 1.37 लाख

नरकटियागंज जंक्शन पर शुक्रवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By SATISH KUMAR | May 23, 2025 6:29 PM
नरकटियागंज में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान, वसूले गए 1.37 लाख

नरकटियागंज. नरकटियागंज जंक्शन पर शुक्रवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश के आलोक में चले अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालो में हड़कंप की स्थिति रही. अभियान के दौरान आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी से जम्मुतवी जाने वाली 15653 एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली 19038, एक्सप्रेस ट्रेन समेत नरकटियागंज से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज से रक्सौल समेत अन्य रूटों में चलने वाली पेसैजंर ट्रेनों में टिकट जांच की गयी. चेकिंग के दौरान कुल 164 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. बिना टिकट यात्रा करने वालों से 1 लाख 37 हजार 730 रूपये की वसूली की गयी. बता दें कि गुरूवार को नरकटियागंज निरीक्षण को पहुंचे डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखें. बिना टिकट यात्रा करने वालों की सघन रूप से जांच कर उन पर कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया. टिकट जांच अभियान में जांच दल प्रभारी अब्दुल हन्नान अंसारी, टीटीई विकास कुमार पांडेय, मनोज कुमार, मोहम्मद दाऊद, अर्जुन कुमार एवं टीसी ग्रुप से कर्मवीर सिंह, पूनम वर्मा एवं गौरीशंकर पासवान के साथ रेल पुलिस भी मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version