कोर्ट परिसर में पेंट का कार्य कर रहे तीन मजदूर विद्युत स्पर्शाघात से हुए बेहोश, उपचार जारी

मंगलवार को प्रखंड बगहा दो स्थित व्यवहार न्यायालय कोर्ट परिसर में पेंट का काम कर रहे तीन मजदूर बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गये.

By SATISH KUMAR | June 10, 2025 4:58 PM

बगहा. मंगलवार को प्रखंड बगहा दो स्थित व्यवहार न्यायालय कोर्ट परिसर में पेंट का काम कर रहे तीन मजदूर बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गये. आनन फानन में मजदूरों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां मजदूरों का इलाज जारी है. चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल स्थिति सामान्य है. चिकित्सक ने बताया कि मजदूरों में नगर के नारायणापुर निवासी गणेश साहनी (35 वर्ष) व अशोक पासी (40 वर्ष) तथा मंगलपुर निवासी मोहित कुमार (25 वर्ष) शामिल है. वही मजदूर के परिजनों ने बताया कि ये लोग बगहा कोर्ट परिसर में पेंट का काम कर रहे थे. लोहे की सीढ़ी को एक जगह से उठाकर दूसरे जगह रखने के क्रम में सीढ़ी बिजली के संपर्क में आ गया. जिससे तीनों विद्युत स्पर्शाघात से बेहोश हो गये .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है