उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से पश्चिम चंपारण के तीन लापता, परिजन बेहाल

उत्तराखंड के धराली में मंगलवार को बादल फटने के बाद पुरुषोत्तमपुर के देवराज शर्मा और उनके दो पुत्र अनिल कुमार व सुशील का कोई अता-पता नहीं चल रहा है.

By SATISH KUMAR | August 7, 2025 6:35 PM

मैनाटांड़. उत्तराखंड के धराली में मंगलवार को बादल फटने के बाद पुरुषोत्तमपुर के देवराज शर्मा और उनके दो पुत्र अनिल कुमार व सुशील का कोई अता-पता नहीं चल रहा है. धराली में नदी के पास ही इनके डेरा होने से घरवाले काफी चिन्तित है. घर पर रह रही देवराज शर्मा की पतोहू राजकुमारी देवी और पुत्र धीरज कुमार का किसी अनहोनी को लेकर काफी चिन्तित हैं. बस रोये जा रहे हैं. उधर देवराज शर्मा की पत्नी लक्षमीना देवी अपने पुराने घर चनपटिया के मगलोहिया गयी है. वहां भी उसका रो-रोकर बुरा हाल है. देवराज शर्मा के छोटे पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि हम लोगों की रोजी-रोटी और भरण पोषण के लिए पापा देवराज शर्मा और मेरे दोनों भाई सुशील कुमार और अनिल कुमार धराली में तीन महीना पहले गये थे. मंगलवार को धराली में हुए बादल फटने की घटना के बाद तीनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा है. हमारे पापा का डेरा धराली में नदी के पास ही है. ऐसे में काफी चिंता हो रही है. मेरे एक भाई सुनील कुमार जो कारगिल में रहते हैं और दूसरे भाई अर्जुन कुमार जो नालंदा में राज मिस्त्री का काम करते हैं. दोनों धराली के लिए निकल पड़े हैं. धराली प्रशासन से भी किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं मिल रहा है. जिससे हम लोगों को काफी चिंता हो रही है. धीरज कुमार ने बताया कि मेरे दो भाई सुनील कुमार और अर्जुन कुमार के वहां पहुंचने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है