तेलपुर में तीन जीवित वोटरों को बताया मृत, एक दर्जन निवासियों को स्थानांतरित!

प्रखंड के तेलपुर देवराज पंचायत में जीवित महिला को मतदाता सूची में मृत घोषित का आरोप लगाया जा रहा है.

By SATISH KUMAR | August 22, 2025 6:20 PM

लौरिया. प्रखंड के तेलपुर देवराज पंचायत में जीवित महिला को मतदाता सूची में मृत घोषित का आरोप लगाया जा रहा है. नरकटियागंज विधानसभा अंतर्गत लौरिया प्रखंड के तेलपुर पंचायत के वार्ड 13 अंतर्गत बूथ संख्या 307 अंतर्गत क्रमांक 105 पर अंकित बिरता देवी पति दुर्गा महतो मृत घोषित की गई है. जबकि दावा है कि बिरता देवी जीवित है. खुद को बिरता देवी बता रहीं महिला का कहना है कि उन्हें मृत घोषित किया गया है. दूसरा मामला तेलपुर पंचायत के बूथ संख्या 306 में तुलना देवी पति ढोढा साह को भी मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि दावा है कि वें जीवित हैं. तीसरा मामला बूथ संख्या 306 पर क्रमांक संख्या 55 पर जीरा साह पिता गणेश साह अंकित है और उन्हें भी मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि दावा है कि जीरा साह भी जीवित रहने की बात स्वयं बता रहे हैं. इतना ही नहीं लगभग एक दर्जन लोगों को मतदाता सूची में स्थानांतरित दर्शाया गया है. जिनमें रुही देवी पति संतोष बासफोर, एतवरिया देवी पति धुरी साह, छोटेलाल साह पिता सुखई साह, लड्डू साह पिता जीरा साह, वीरेश साह पिता रामचन्द्र साह, पूजा देवी पति संदीप पासवान, संदीप पासवान पिता विजय पासवान, प्रदीप कुमार मंजीत कुमार दोनों पिता विजय पासवान का नाम शामिल हैं. वहीं इस मामले में जिन्हें मृत एवं स्थानांतरित घोषित किया गया है इस संबंध में अपने जीवीत रहने एवं गांव में ही रहने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय बीएलओ पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं जीवित रहते हुए मृत घोषित किए जाने पर लोगों में काफी लोग आक्रोशित हैं. वहीं इस संबंध में जानकारी लेने पर अधिकारी ने बताया की इस मामले में जांच कर अग्रेतर कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है