बाइक दुर्घटना में तीन घायल, एक की स्थिति गंभीर

नगर के बनकटवा मोहल्ला स्थित कमलनाथ तिवारी मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से गंडक पार धनहा निवासी जय प्रकाश चौबे (44 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SATISH KUMAR | June 19, 2025 5:59 PM

बगहा. नगर के बनकटवा मोहल्ला स्थित कमलनाथ तिवारी मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से गंडक पार धनहा निवासी जय प्रकाश चौबे (44 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहयोग से तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. वही चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में घायल का दाहिना पैर टूट गया है तथा सिर में कटने के अलावे अत्यधिक चोट भी है. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति ठीक है. लेकिन सिटी स्कैन के लिए लिखा गया है. रिपोर्ट देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. वहीं दुर्घटना में बाइक चालक गोलू कुमार 19 वर्ष और 13 वर्ष रौशन कुमार भी जख्मी हो गये है. उनका भी इलाज चल रहा है. इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है