Bettiah : आग से तीन घर जले, मवेशी झुलसे

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लोहठहा गांव में अगलगी की एक वारदात में तीन घर जलकर राख हो गए.

By MADHUKAR MISHRA | July 13, 2025 5:12 PM

सिकटा . गोपालपुर थाना क्षेत्र के लोहठहा गांव में अगलगी की एक वारदात में तीन घर जलकर राख हो गए. इस घटना में चार मवेशी जलकर राख हो गए हैं. वही अन्य तीन मवेशी झुलस गए हैं. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग और अग्निशमन यंत्र के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग मवेशी के पास जलाए गए घुर के कारण लगा. इस दौरान चंद्र ज्योति देवी, पशुपति देवी और संजय कुमार यादव के घर जल गये हैं. इनके घर में रखे कपड़े, बर्तन एवं अन्य सभी सामान जल कर नष्ट हो गए. तीनों पीड़ितों ने गोपालपुर पुलिस का आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है