कड़ाके की ठंड के बीच भी बरकरार रहा क्रिकेट का जुनून, चौथे दिन खेले गए तीन रोमांचक मुकाबले
कड़ाके की ठंड, बादलों की आवाजाही और मौसम की आशंकाओं के बावजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा.
हरनाटांड़. कड़ाके की ठंड, बादलों की आवाजाही और मौसम की आशंकाओं के बावजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा. शनिवार को स्व. बाबू हरेंद्र किशोर सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 के चौथे दिन भी मैदान पर रोमांच अपने चरम पर दिखा. शनिवार के दिन कुल छह टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मुकाबला रोटी बैंक बनाम अनिबिया-11 के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोटी बैंक की टीम ने 134 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से विनय ने चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की शानदार पारी खेली. वही अनिबिया-11 की ओर से आरजू और महताब ने तीन-तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनिबिया-11 की टीम मोनू सिंह की संघर्षपूर्ण 49 रनों की पारी के बावजूद 125 रन ही बना सकी और रोटी बैंक ने यह मुकाबला 10 रनों से जीत लिया. दूसरा मुकाबला मंगलम-11 बनाम रॉयल चैलेंजर्स नारायणपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स नारायणपुर ने 131 रन बनाए. वही मंगलम-11 की ओर से बाबू लोहार और मंजीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट, जबकि सुमन सौरव ने दो विकेट लिए. जवाब में मंगलम-11 की टीम ने राजीव गुप्ता की विस्फोटक 68 रनों की पारी और विनय साहनी के 29 रनों के योगदान से रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में राजीव गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि तीसरा मुकाबला सेमीफाइनल में पहले ही स्थान बना चुकी बाजीगर फाइटर्स बनाम खेम-11 के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजीगर फाइटर्स ने सोनू की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 107 रन बनाए. खेम-11 की ओर से अमन और दीपक ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए. जवाब में खेम-11 की टीम संजय की 58 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 86 रन पर सिमट गयी. बाजीगर फाइटर्स ने यह मुकाबला 26 रनों से जीत लिया. 47 रन और 3 विकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को अर्धशतक, मैन ऑफ द मैच, चौका-छक्का और दर्शकों द्वारा पकड़े गए कैच के लिए भी निर्धारित नकद पुरस्कार दिए गए. जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया. इस अवसर पर उज्जैन इंजिकॉन के एमडी महेंद्र किशोर उर्फ पिंटू सिंह ने कहा कि स्व. बाबू हरेंद्र किशोर सिंह की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को मंच प्रदान कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
