पैसे न देने वाली”””” सेविकाओं को धमकी, ऑडियो लीक

स्थानीय बाल विकास कार्यालय की महिला सुपरवाइजर प्रिया प्रियदर्शी के खिलाफ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:15 PM

चनपटिया. स्थानीय बाल विकास कार्यालय की महिला सुपरवाइजर प्रिया प्रियदर्शी के खिलाफ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें प्रिया प्रियदर्शी कथित तौर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं से पैसों की उगाही की बात स्वीकार कर रही हैं. यह ऑडियो चनपटिया बाल विकास परियोजना से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांक वायरल ऑडियो को प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वायरल ऑडियो में कोई व्यक्ति सुपरवाइजर प्रिया से कहता है कि एक सेविका पैसे नहीं देती है, तो इसके जवाब में सुपरवाइजर कहती हैं, “बहुत सी सेविकाएं पैसे नहीं देती हैं ” इस ऑडियो से यह साफ जाहिर होता है कि महिला सुपरवाइजर प्रिया प्रियदर्शी आंगनबाड़ी सेविकाओं से अवैध रूप से पैसे वसूलती हैं. आरोप है कि जो सेविकाएं इस उगाही में सहयोग नहीं करतीं, उन्हें डराया-धमकाया जाता है और नौकरी से हटाने की धमकी भी दी जाती है. इस ऑडियो के वायरल होने से विभाग में बड़े पैमाने पर चल रही धांधली का खुलासा हुआ है. प्रशासन को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि आंगनबाड़ी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे. इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि ऑडियो मिला है, इसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है