profilePicture

नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ की शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

मुजरा गांव में धर्म की दिव्य गंगा बहाने वाला श्री शतचंडी महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:12 PM
an image

रामनगर. मुजरा गांव में धर्म की दिव्य गंगा बहाने वाला श्री शतचंडी महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ. नौ दिवसीय यज्ञ को शुरू करने से पूर्व विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई.जहां हजारों श्रद्धालुओं ने झंडे को हाथ में लेकर भाग लिया. नगर के श्याम ज्योति सिनेमा के समीप त्रिवेणी नहर से कलश में जल भरकर श्री शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरुआत हुई. उक्त शोभायात्रा में 21 सौ कन्याओं के साथ बड़ी संख्या में माता बहनें, धर्म प्रेमी जनमानस, समाजसेवी, पुलिस प्रशासन व यज्ञ समिति के समर्पित कार्यकर्ता सहभागी रहे. इस दौरान कथावाचक के रूप श्रद्धालु श्रीधाम वृंदावन के भागवत भास्कर डॉ नित्यानंद महाराज जी के कथावाचन को सुनेंगे. यात्रा में सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह थानाध्यक्ष ललन कुमार, संजय मिश्रा आदि शामिल रहे. सभापति प्रतिनिधि ने कहा कि शतचंडी महायज्ञ की शोभायात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और सनातन मूल्यों का जीवंत प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version