नरकटियागंज में बिना ट्रेड लाइसेंस दुकान चलाने वालों पर गिरेगी गाज
नगर क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं चला सकेगा. नगर आवास विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद नगर परिषद महकमा हरक्कत में आया है.
नरकटियागंज. नगर क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं चला सकेगा. नगर आवास विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद नगर परिषद महकमा हरक्कत में आया है. यहां पांच सौ से ऊपर दुकानदार और व्यवसाय करने वाले हैं, जो बिना ट्रेड लाइसेंस के ही दुकानदारी कर रहे हैं. यहीं नहीं दुकानों से निकलने वाले गंदगी और कचरे को सड़कों पर फेंक कर उलटे नगर परिषद को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसमें वार्ड संख्या 1,2,3, 8, 10, 13, 14, 15 और 16 के दुकानदार शामिल हैं. नगर परिषद प्रशासन की ओर से ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कई दुकानदार बिना लाइसेंस के वर्षों से कारोबार कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद को राजस्व की हानि हो रही है. प्रत्येक व्यवसायिक प्रतिष्ठान का ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण हर वर्ष अनिवार्य है. लेकिन कई दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. अब ऐसे दुकानदारों की पहचान कर नोटिस भेजने व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. आज से शुरू होगी माईकिंग नगर परिषद क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस के लिए दुकानदारों को जरगरूक करने के लिए नगर में आज से माइकिंग करायी जाएगी. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे ट्रेड लाइसेंस लेकर नगर परिषद के सहभागी बने. इसको लेकर कैंप भी लगाया जाएगा. ताकि व्यवसाई आसानी से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त कर सकें. बावजूद इसके लाइसेंस नही लेने पर धारा 42 के तहत कार्रवाई की जाएगी. वही टाउन प्लानर मो वसीम ने बताया कि वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में दुकानदारों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. वे कार्यालय में पहुंचकर आवेदन पत्र ले सकते हैं. बिना ट्रेड लाइसेंस चल रहे मॉल, होटल व व्यवसायिक प्रतिष्ठानें नगर परिषद क्षेत्र में बना ट्रेड लाइसेंस के होटल, शिक्षण संस्थान, मॉल, दुकानें संचालित हो रहे हैं. इनमें नगर के मेन रोड से पकड़ी ढाला तक, चीनी मिल रोड महात्मा गाधीं मार्ग, कृषि बाजार रोड, शिवगंज रोड, मिश्रा मार्ग, आर्य समाज मंदिर रोड, विपिन बिहारी वर्मा मार्ग, हरदिया चौक और वार्ड संख्या 13, 14, 15 और 16 में कई ऐसे प्रमुख मार्ग हैं, जहां बिना लाइसेंस के सब कुछ चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
