विशाल अजगर को देख मची अफरा-तफरी, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों की निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है.

By SATISH KUMAR | August 16, 2025 6:14 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों की निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है. इसी क्रम में शनिवार की दोपहर गोल चौक स्थित सिंचाई विभाग के पुराना पावर हाउस परिसर में एक विशाल अजगर सांप वन क्षेत्र से निकल कर जा घुसा. जिसे देख सिंचाई कर्मियों में घंटों तक अफरा-तफरी मच गयी. सिंचाई कर्मियों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी गयी. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के स्नेक कैचरों टीम के शंकर यादव आदि ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर वीटीआर के जटाशंकर के टी-1 के जंगल में छोड़ दिया. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के पुराना पावर हाउस परिसर से लगभग 16 फुट लंबा एक विशाल अजगर सांप का रेस्क्यू कर जटाशंकर के टी-1 के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. साथ ही बताया कि अगर किसी भी प्रकार का जंगली जानवर दिखाई दे, तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है