घर के परिसर में किंग कोबरा को देख मची हड़कंप

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में गर्मी के बढ़ते ही वन्यजीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीवों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

By SATISH KUMAR | July 2, 2025 6:06 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में गर्मी के बढ़ते ही वन्यजीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीवों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह एक विषैला किंग कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर लक्ष्मीपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम के निवास परिसर में जा पहुंचा. सांप की फुफकार को सुनकर घर वालों में हड़कंप मच गयी. गृहस्वामी लक्ष्मण राम द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी गयी. जिसकी सूचना पर स्नेक कैचर शंकर यादव, धर्मेंद्र, मणि भूषण, नीरज, अमरेश आदि मौके पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र के टी-1 में सुरक्षित छोड़ दिया. इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि लगभग 14 फीट लंबा किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर के कक्ष संख्या टी-1 के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है