Bettiah: दुकान में शटर तोड़ नकदी समेत सामान की चोरी
शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर जाकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
नौतन/बैरिया . नौतन-मंगलपुर मुख्य सड़क में बैरिया थाना क्षेत्र के मच्छरगांवां बाजार चौक के पास अवस्थित जगदंबा इंटरप्राइजेज किराने के होलसेल दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का शटर काट हजारों रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर जाकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. इस बाबत पीड़ित दुकानदार मकसूदन गुप्ता ने बैरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नौतन के बलुआ गांव निवासी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात वह दुकान को बंद कर अपने घर बलुआ नौतन आया तथा खाना खाकर सो गये. शुक्रवार की सुबह दुकान खुला देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी. दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचा तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ था. दुकान के अंदर जाने पर सरसों तेल का टीना, रिफाइंड,चावल, व मोबाइल तथा गल्ले में रखे नगद की चोरी हो गई है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के आलोक में बैरिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
