Bettiah: चोरों ने ताला तोड़कर रहमान पोल्ट्री फीड्स दुकान में की चोरी

दुकान मालिक इरशाद अख्तर ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 5:43 PM

रामनगर. स्थानीय प्रखंड के पकड़ी-देवराज स्थित रहमान पोल्ट्री फीड्स दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में दुकान मालिक इरशाद अख्तर ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पोल्ट्री से जुड़े कई महत्वपूर्ण उपकरणों को चोरी कर लिया. चोरी हुए सामानों में छड़, डाई, वेट मशीन, मिक्सर मशीन, जनरेटर, रिंच सहित अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं. वही शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के समय जब चोरी का पता चला तो आसपास के लोगों में भी चिंता का माहौल व्याप्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इरशाद अख्तर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल किया गया, जिसके बाद 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है