बैंक से पैसा निकासी कर घर जा रहे युवक से उच्चकों ने 26 हजार रुपए की ठगी
पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन लोगों को साइबर ठगी के साथ उच्चकों ने चोरों से सजग व सतर्क रहने को प्रेरित कर जागरूक किया जा रहा है.
बगहा. पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन लोगों को साइबर ठगी के साथ उच्चकों ने चोरों से सजग व सतर्क रहने को प्रेरित कर जागरूक किया जा रहा है.साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में समय- समय पर बैंकों, सीएसपी व एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस जांच कर रही है.इसके साथ ही बगहा शहर में चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है.बावजूद इसके नगर में ठग गिरोह भोले- भाले लोगों को अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे है.इसी क्रम में बुधवार को नगर के वार्ड 19 कोल्ड स्टोरेज मोहल्ले निवासी नन्हें पेटेल, पंजाब नेशनल बैंक से 26000 रुपये की निकासी करीब 11 . 48 मिनट पर किया.
चेहरे पर पाउडर छिड़ मूर्छित कर 26 हजार की ठगी
पैसा निकासी के बाद पुनः अपने घर जा रहा था कि पहले से ही तीन युवकों ने उसका पीछा करते हुए एनएच 727 बी मुख्य पथ स्थित एक्सिस बैंक,उन पैलेस के पास एक युवक ने नन्हे को रोक कर कागज में पाउडर लगे फॉर्म को भरने के लिए कहा.जैसे ही पाउडर चेहरे पर पड़ा, और उन्हें कुछ समय के लिए मूर्छित रह गया.इसके उपरांत तीनों युवक नन्हे के हाथ से पैसा निकाल कर मौके से फरार हो गए .जैसे ही नन्हे होश में आया तो देखा कि युवक फरार है और उसके हाथ में रखे पैसा गायब है.
जिसे देख पीड़ित नन्हे ने इसकी शिकायत नगर थाना में लिखित आवेदन देकर आप बीती कही . पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के सहारे तीनों उच्चकों की पहचान कर रही है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
