इंस्टाग्राम रील से शुरू हुई प्रेम कहानी, शादी के दो साल में ही युवती की जिंदगी खत्म

मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल गांव में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक 25 वर्षीय विवाहिता महिला फंदे से लटकी हुई मिली.

By SATISH KUMAR | December 26, 2025 6:05 PM

गौनाहा. मटियरिया थाना क्षेत्र के मेहनौल गांव में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक 25 वर्षीय विवाहिता महिला फंदे से लटकी हुई मिली. मृतका की पहचान मेहनौल पंचायत के मेहनौल कला वार्ड संख्या आठ निवासी बन्हू बैठा की पुत्री सुफियारा खातून (25) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है. सुफियारा का सात माह का एक बेटा है, जो अब मां के साए से वंचित हो गया है.परिजनों के अनुसार सुफियारा तीन बहनों में सबसे छोटी थी. उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व शिकारपुर थाना क्षेत्र के चांगवना गांव निवासी कलाम अंसारी के पुत्र जुगनू अंसारी से निकाह के जरिए हुई थी. बताया गया कि जुगनू पहले आर्केस्ट्रा में काम करता था और दोनों पिछले करीब पांच वर्षों से सोशल मीडिया पर रील बनाते थे. इसी दौरान जुगनू ने शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ रखा और बाद में निकाह किया. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुफियारा को पति और ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. हाल ही में वह अपने पिता का इलाज कराने नरकटियागंज गई थी, जहां जुगनू ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद मायके पहुंचकर भी जुगनू और उसकी मां द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप है. मृतका की मां दुखनी देवी ने बताया कि जुगनू पहले से शादीशुदा था और उसने अपनी पहली शादी छिपाकर निकाह किया था. उसके पहले से दो बेटे और एक बेटी हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सुफियारा अपने ससुराल गई और अपनी सौतन से मुलाकात हुई. इसके बाद वह मायके में ही रहने लगी थी. मटियरिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. ————————- सहोदरा में घर के अंदर फांसी से लटका मिला शव गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के देवाढ़ गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान देवाढ़ गांव निवासी शंभू पटेल की छोटी बहू रानी कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रानी कुमारी की शादी करीब नौ माह पहले ही हुई थी और उसका पारिवारिक जीवन सामान्य बताया जा रहा था. अचानक हुई इस घटना से परिजन स्तब्ध हैं और मौत के कारणों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सहोदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया. सहोदरा थानाध्यक्ष ऋतूराज जयसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है