महिला ने की प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या का प्रयास
अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक विवाहिता ने अपने पति की हत्या कराने का प्रयास किया है.
बेतिया. अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक विवाहिता ने अपने पति की हत्या कराने का प्रयास किया है. घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के लक्षुछापर की बतायी गयी है. मामले में पीड़ित पति ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ चनपटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पति ने पुलिस से बताया है कि वह बाहर रहकर मजदूरी करता है. इसी बीच उसकी पत्नी का नाजायज संबंध आशीष कुमार नामक युवक से बन गया गया. उसने कई बार अपनी पत्नी व आशीष कुमार को आपत्तिजनक अवस्था में देखा और दोनों को डांट फटकार लगाया. बावजूद उनके व्यवहार में बदलाव नहीं हुआ. यहां तक की पत्नी मजदूरी कर कमाए गए 25 हजार रुपये अपने प्रेमी आशीष कुमार को दे दी. जब वह रुपये के बारे में पूछताछ किया तो पत्नी जान मरवाने और झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगी. पति ने पुलिस से बताया है कि विगत 11 अगस्त की रात उसकी पत्नी अपने प्रेमी आशीष और कुछ अज्ञात अपराधियों को घर पर बुला ली. सभी चाकू और कट्टा से लैस थे. आरोपितों ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह वह उनसे जान बचाकर भागा और शोर मचाया. तब सभी आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
