रुक-रुक कर हो रही बारिश से गंडक के जलस्तर में हुई वृद्धि

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र सहित वाल्मीकिनगर क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रहे मूसलाधार बारिश से गंडक नदी उफान पर है.

By SATISH KUMAR | August 22, 2025 5:59 PM

वाल्मीकिनगर. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र सहित वाल्मीकिनगर क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रहे मूसलाधार बारिश से गंडक नदी उफान पर है. जिस कारण गंडक बराज वाल्मीकिनगर से शुक्रवार की शाम चार बजे एक लाख 37 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया. इससे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसकी जानकारी देते हुए गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अनवर ने बताया कि नेपाल के जल अधिग्रहण व पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार की रात से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे गंडक के जलस्तर बढ़ने की आशंका है. शुक्रवार की देर रात तक जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. बताते चलें कि गंडक बराज के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गंडक बराज के सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है. सभी गेटों को आंशिक रूप से खोल दिया गया है. वहीं जलस्तर वृद्धि पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है