बाघ ने गाय बछड़े को बनाया अपना निवाला

वाल्मीकि व्याध परियोजना के मांगुराहा रेंज के बलबल गांव के समीप बाघ ने एक बार फिर से गाय बछड़े को मार कर अपना निवाला बना लिया है.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 8:39 PM

गौनाहा. वाल्मीकि व्याध परियोजना के मांगुराहा रेंज के बलबल गांव के समीप बाघ ने एक बार फिर से गाय बछड़े को मार कर अपना निवाला बना लिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि परसाडीह निवासी विश्वनाथ मुखिया व सुरेश मुखिया बलबल गांव के समीप दो बजे दिन में अपना गाय चरा रहे थे. इसी बीच झाड़ी में छिपे बाघ ने हमला कर दिया दोनों चरवाहे किसी तरह से भाग कर अपना जान बचाए, लेकिन बाघ ने विश्वनाथ मुखिया के गए और सुरेश मुखिया के बछड़े को मार कर अपना निवाला बना लिया. इस घटना को देख सभी गायें भागने लगी. इस संबंध में विश्वनाथ मुखिया व सुरेश मुखिया ने बताया है कि बाघ बहुत बड़ा था. हम दोनों आदमी एक ही जगह खड़ा होकर खेत में अपना गाय चरा रहे थे. इसी बीच बाघ ने जब गर्जना के साथ हमला किया तो हम लोग शोर मचाते हुए किसी तरह से भाग कर अपना जान बचा लिए, लेकिन बाघ ने आखिरकार हमारे गाय बछड़े को मार कर अपना शिकार कर ही लिया. वहीं इसकी जानकारी रेंज को दी गई ,रेंज विभाग के कुछ वन कर्मियों द्वारा घटना स्थल पहुंचकर उसका जायजा लिया गया और पीड़ित परिवार को इसके एवज में मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया है कि घटना की जानकारी मिली है. हमारे टीटी पीटी वनकर्मी घटना स्थल पहुंचे थे. घटना सत्य हैं. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है