गंडक नदी में लापता युवक के खोज में दूसरे जुटी रही एसडीआरएफ की टीम

रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरी पानी में लापता हो गया. जिसका आज दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है.

By SATISH KUMAR | June 30, 2025 6:38 PM

बगहा. रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरी पानी में लापता हो गया. जिसका आज दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर लापता युवक की खोज बिन के लिए रविवार की शाम एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी स्थित सुखपुरवा घाट पहुंच लापता युवक की खोज बिन किया गया, लेकिन तेज बहाव एवं गहरे पानी होने को लेकर युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया. देर शाम होने पर एसडीआरएफ की टीम खोज बिन ठप करना पड़ा. वहीं सोमवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम सुखपूरवा घाट से लेकर कुशवाहा घाट नारायणपुर कैलाश नगर शास्त्री नगर तक लापता युवक की खोज बिन में जुटी हुई है.हालांकि गंडक नदी में तेज बहाव एवं गहरा पानी होने को लेकर अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक के खोज बिन में जुटी हुई है. बता दें कि लापता युवक को लेकर जितने लोग उतनी बातें का चर्चा भी बना हुआ है की गंडक नदी में गहरा पानी रहने को लेकर काफी संख्या में मगरमच्छों का आगमन हुआ है. ऐसे में युवक मगरमच्छ का शिकार ना हो गया हो उसे भी चर्चा बनी हुई है. वहीं पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि लापता युवक पटखौली वार्ड नंबर 3 निवासी प्रदुमन राम का 18 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार है. जो रविवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने मित्रों के साथ सुखपूरवा घाट पर नहाने गया था. इसी दौरान नदी के तेज धार में फंस गया और वह नदी में डूब गया. उन्होंने बताया कि युवक की खोज को लेकर एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है. लेकिन समाचार प्रेशर तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है