नवनिर्मित सड़क का पटना से आई अभिनेताओं की टीम ने किया जांच

विगत वर्ष 23 दिसंबर को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के घोटवा टोला में आगमन से पूर्व दोन सेवा पथ के जर्जर सड़क को तीन आरडी पुल से सोहरिया तक लगभग 10.5 किलोमीटर कालीकरण युक्त सड़क का निर्माण आनन फानन में कराया गया था.

By SATISH KUMAR | March 26, 2025 8:45 PM

वाल्मीकिनगर. विगत वर्ष 23 दिसंबर को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के घोटवा टोला में आगमन से पूर्व दोन सेवा पथ के जर्जर सड़क को तीन आरडी पुल से सोहरिया तक लगभग 10.5 किलोमीटर कालीकरण युक्त सड़क का निर्माण आनन फानन में कराया गया था. जिसके जांच के लिए पटना से तीन सदस्यीय अभियंताओं की टीम बुधवार को वाल्मीकिनगर पहुंची. जहां मौके पर आरडब्ल्यूडी के कई अभियंता सहित कर्मी मौजूद रहे. इस बाबत आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता दीपक कुमार पासवान ने बताया कि सड़क निर्माण के विरुद्ध कुछ लोगों ने शिकायत की थी. जिसकी गुणवत्ता की जांच करने के लिए पटना सहित मोतिहारी से अभियंताओं की टीम पहुंची है. अभियंताओं द्वारा जगह-जगह पर खुदाई कर सड़क की मोटाई, अलकतरा की मात्रा, सड़क निर्माण में प्रयुक्त हुए गिट्टी सहित अन्य मटेरियल की जांचोपरांत सब कुछ संतोषजनक दिखा. साथ ही बताया कि त्वरित कार्य निष्पादन के दौरान थोड़ी बहुत कमी मिली थी जिसे पूर्व में ही दुरुस्त कर दिया गया था. इस अवसर पर मोतिहारी अधीक्षण अभियंता अमल प्रकाश, बेतिया अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार श्रीवास्तव, बगहा कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार, बगहा एक कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, सहायक अभियंता बगहा अवधेश कुमार, नरकटियागंज असिस्टेंट इंजीनियर राम कुमार चौहान, कनीय अभियंता दीपक कुमार पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है