पुलिस अधीक्षक ने वाल्मीकिनगर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

भारत- नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर थाने का वार्षिक निरीक्षण बगहा पुलिस जिले के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार की दोपहर किया.

By SATISH KUMAR | June 27, 2025 5:47 PM

वाल्मीकिनगर. भारत- नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर थाने का वार्षिक निरीक्षण बगहा पुलिस जिले के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार की दोपहर किया.थाने पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले मौके पर उपस्थित अधिकारियों को साफ- सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही. साथ ही थाना परिसर में स्थित भवन आदि का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य और सफाई पर विशेष कर ध्यान रखने की बात कही. इस बाबत पूछे जाने पर सरोज ने बताया कि थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया है. थाना परिसर और आसपास साफ- सफाई रखने की ताकीद की गई है. पुराने कांडों का निष्पादन शीघ्र करने की ताकीद की गई है. अधिकारियों के पास कार्य भार कम होने से वे विधि व्यवस्था निर्धारण में बेहतर योगदान दे सकेंगे. पंजियों का संधारण करने, लंबित कांडों का निपटारा करने, वारंटियों की धरपकड़ करने, शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह रखने, अजनबी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की ताकीद की गई है.साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस पब्लिक से संबंध बनाए रखे. अच्छे कामों के लिए थाने के पुलिस पदाधिकारी व अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार, बगहा पुलिस लाइन मेजर मुकेश चंद्र कुंवर, वाल्मीकि नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार,उत्तम, विनय सिंह, उदय सिंह,नवलेश सिंह, रितु रानी, राजेश आनंद, पंकज कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य कई अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है