खेल प्रतियोगिता व परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

प्रखंड बगहा दो अंतर्गत देवरिया-तरुअनवा पंचायत के देवरिया गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | August 19, 2025 6:17 PM

हरनाटांड़. प्रखंड बगहा दो अंतर्गत देवरिया-तरुअनवा पंचायत के देवरिया गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि तेजप्रताप काजी तथा संचालन दिवाकर काजी व हीरालाल काजी ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ध्रुव नेत्रालय चिकित्सक डॉ. चिंतामणि काजी व विशिष्ट अतिथि रूप में लौकरिया थाना एसआई सूरज कुमार शर्मा उपस्थित रहे और संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं लोगों ने मुख्य अतिथियों को फूला पहनाकर सम्मानित किया. भारतीय थारू कल्याण महासंघ तपा चौपारण उपाअध्यक्ष बेतिलाल काजी ने बताया कि देवरिया गांव के बच्चे बच्चियां लगातार अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. इस दौरान मैट्रिक के छात्र भानु कुमारी, संजना कुमारी, जितेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार तथा इंटर के छात्र प्रियंका कुमारी, रिया कुमारी, मोहिता कुमारी को कलम, डायरी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, धीमी दौड़, सुई धागा, मटका फोड़ का आयोजन हुआ. मौके पर गुमास्ता शिवनारायण खतईत, दिलीप ओजहिया, घनश्याम महतो, योगेंद्र काजी, जयप्रकाश पटवारी, बृजमोहन बड़घड़िया, रामकवल काजी, गायत्री देवी, हेमंती देवी, जगदीश प्रसाद, धीरू पटवारी, अनिमेष कुमार, गोविंद पटवारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है