वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए सेंट्रलाइज प्रवेश परीक्षा के परिणाम से मची खलबली

बिहार विश्वविद्यालय द्वारा वोकेशनल कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड स्तर पर आवेदन लिए गए हैं.

By SATISH KUMAR | July 2, 2025 9:03 PM

बेतिया. बिहार विश्वविद्यालय द्वारा वोकेशनल कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड स्तर पर आवेदन लिए गए हैं. वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय स्तर से ही प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई है. लेकिन अब प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने के बाद जिले के संबंधित कॉलेजों में हड़कंप मच गया है. स्थिति यहां तक आ गई है कि अनेक कॉलेजों में संचालित कई वोकेशनल कोर्स के विभागों में ताला लग सकता है. विश्वविद्यालय द्वारा वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए घोषित किए गए प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद जो सूची कॉलेज में भेजी है इसमें काफी कम संख्या में छात्र-छात्राओं का जिक्र है. नगर के एमजेके कॉलेज की बात करें तो वहां पर बीबीए,बीसीए, बायोटेक और सीएनडी के प्रत्येक में आवंटित कुल 50- 50 सीट के विरुद्ध बीबीए में मात्र 25 बीसीए में 32 बायोटेक में केवल 6 और सीएनडी कोर्स में मात्र 7 सीटों पर नामांकन के लिए छात्र छात्राओं को सफल घोषित किया गया है. जबकि राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बीसीए के 75 सीट के विरुद्ध मात्र 25, बीबीए में 50 सीट के विरुद्ध केवल 15 जबकि सीएमडी में आवंटित 50 सीट की जगह 2 विद्यार्थियों की चयन सूची जारी की गई है.एमजेके कॉलेज के बीबीए के कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार चंदेल उदास मन से बताते हैं कि पूर्व की व्यवस्था के अनुसार व्यवसायिक कोर्स में महाविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से नामांकन लेते रहा है. जिससे सभी सीटें भर जाया करतीं थीं, लेकिन अभी विश्वविद्यालय द्वारा एकीकृत प्रवेश परीक्षा लिए जाने के करण आवंटित सीटों के विरूद्ध कम संख्या में छात्र छात्राओं ने नामांकन परीक्षा में सफलता पाई है. आगे विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है देखना है. महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यदि ऐसा चलता रहा तो सीटे फूल नहीं हो पाएंगी.राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अभय कुमार बताते हैं विश्वविद्यालय प्रशासन को पुनः पूरक चयन सूची जारी करने पर सकारात्मक रूप से विचार करना चाहिए. ताकि अपने जिला मुख्यालय में वोकेशनल कोर्स के पढ़ाई की दशकों से जारी सुविधा कायम रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है