Bettiah : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त वोट का दिया संदेश

स्थानीय पुलिस ने मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया.

By DIGVIJAY SINGH | November 8, 2025 10:00 PM

नौतन . स्थानीय पुलिस ने मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मतदान की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन द्वारा तरह तरह कार्यक्रम का आयोजन कर भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के दियारावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की गई. इस बीच पुलिस ने नौतन से शिवराजपुर, मंगलपुर, कोतराहां आदि गांवों में भ्रमण कर मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का लोगों को संदेश दिया गया. मौके पर पुलिस बल जवानों के साथ सेना के जवान भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है