नौवीं से 12 वीं की विभिन्न परीक्षा के लिए बोर्ड से प्राप्त सामग्री का पांच केंद्रों से होगा वितरण

जिले में नौवीं से बारहवीं तक की परीक्षाओं की परीक्षा सामग्री वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है.

By SATISH KUMAR | June 10, 2025 5:48 PM
नौवीं से 12 वीं की विभिन्न परीक्षा के लिए बोर्ड से प्राप्त सामग्री का पांच केंद्रों से होगा वितरण

बेतिया. जिले में नौवीं से बारहवीं तक की परीक्षाओं की परीक्षा सामग्री वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग ने वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था को खत्म करने के लिए अब केंद्रीकृत व्यवस्था को खत्म कर विकेंद्रीकरण कर दिया है.अब एक की जगह पांच वितरण केंद्र बनाए गए हैं. 375 हाई स्कूल और 372 प्लस टू स्कूलों को अब पांच केंद्रों से परीक्षा सामग्री मिलेगी.पहले सभी स्कूलों को एक ही केंद्र से सामग्री दी जाती थी. इससे केंद्र पर भारी भीड़ लगती थी. सामग्री पैरों से रौंदी जाती थी. अव्यवस्था बनी रहती थी.अब यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही, छमाही, वार्षिक और सेटअप परीक्षाओं के लिए पांच केंद्र तय किए गए हैं. इनमें विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतिया, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमारबाग, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवत सेना, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चमैनिया योगापट्टी और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखौना शामिल हैं.हर केंद्र से 75-75 स्कूलों को जोड़ा गया है. नौवीं और दसवीं की परीक्षा सामग्री के लिए प्रत्येक केंद्र से 75 स्कूल टैग किए गए हैं. ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षा सामग्री के लिए 74-74 स्कूल टैग किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article