समाज में प्रेम, शांति व एकता का करें प्रयास : बिशप
हम सबको अपने कार्यों और प्रार्थना के जरिये समाज में एकता, प्रेम और शांति का साम्राज्य स्थापित करना है.
– कैथोलिक समुदाय द्वारा नगर में निकाली गई पवित्र यात्रा, बिशप ने किया संबोधित – येसु ख्रीस्त राजा, तेरा राज्य आवें के उद्घोष से गूंज रही थी यात्रा बेतिया . हम सबको अपने कार्यों और प्रार्थना के जरिये समाज में एकता, प्रेम और शांति का साम्राज्य स्थापित करना है. ताकि इसके माध्यम से हम अपने ईश्वर के संदेशों को अन्य लोगों के बीच पहुंचा सकें. आज की पवित्र युखरिस्तीय यात्रा हमें यह बताती है कि हम प्रेम, शांति, एकता में विश्वास कर प्रभु के द्वारा दिए गए सभी उपकारों के प्रति कृतज्ञ है और उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं. रविवार की दोपहर नगर में कैथोलिक समुदाय द्वारा निकाली गई पवित्र युखरिस्तीय यात्रा को संबोधित करते हुए बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सेवास्टियन गोवियस ने कहा कि, ईश्वर के द्वारा हमें सब कुछ की प्राप्ति होती है. हम जो ईश्वर से मांगते हैं, हमारा ईश्वर हमें देता है. हमारा भी कर्तव्य है कि ईश्वर के द्वारा दिए गए उपकारों के प्रति कृतज्ञ बनाकर उसे धन्यवाद दें. उसके द्वारा दिए गए प्यार, शांति व एकता के संदेश को लोगों के बीच फैलाएं. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित पवित्र यात्रा स्थानीय महागिरजाघर नेटिविटि ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी से निकल कृश्चयन क्वार्टर की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर वापस गिरजाघर पहुंची. इसके पूर्व यात्रा के दौरान मिशन पार्क तथा संत तेरेसा स्कूल परिसर में पवित्र साक्रामेंत के चिन्ह के साथ प्रार्थना भी हुई. यात्रा गुजरने वाले मार्गों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. कैथोलिक श्रद्धालु अपने घरों के दरवाजे पर प्रभु यीशु व मां मरियम की प्रतिमा रख प्रार्थना कर रहे थे. यात्रा में स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो, फादर आनंद पास्कल, फादर फ्रांसिस खालको, फादर भिसेंट, फादर हरमन, फादर विपिन किस्पोट्टा, फादर किशोर रेड्डी की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में पुरोहित, सिस्टर्स, महिलायें, पुरुष व बच्चे शामिल रहें. – मेरे येसु मैं स्वागत करूं.. मेरे येसु मैं स्वागत करुं, अपने इस दिल में तेरा. हाथ जोड़ सिर झुकायें, करता हूं मैं वंदना. तेरे गीत गाऊं तेरे संग रहूं मैं, पाऊं मैं जीवन का आनंद तुझमें प्रभु. पहले तो ये दुनिया रची, फिर रचा इंसान, जीवन दिया फिर भोजन दिया, प्रभु दिया उसे वरदान… जैसे गीतों से संगीत मंडली के सदस्यों द्वारा पवित्र यात्रा को भक्तिमय बनाया गया. यात्रा में श्रद्धालु येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवें का जयघोष लगा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
