प्रधानाध्यापिका ने दो शिक्षिकाओं के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
चनपटिया प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या की प्रधानाध्यापिका शुभ लक्ष्मी महाराज ने अपने ही विद्यालय के दो शिक्षिकाओं के खिलाफ कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बेतिया. चनपटिया प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या की प्रधानाध्यापिका शुभ लक्ष्मी महाराज ने अपने ही विद्यालय के दो शिक्षिकाओं के खिलाफ कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिकाओं पर गाली गलौज, मारपीट करने, आदेश को नहीं मानने, बर्बाद करने की धमकी देने आदि का आरोप लगाया है. कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुभलक्ष्मी महाराज की शिकायत पर शिक्षिका पूजा कुमारी और चंचला कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रधानाध्यापिका शुभलक्ष्मी महाराज ने पुलिस से बताया है कि उनके विद्यालय की बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षिका पूजा कुमारी उन्हें हमेशा अपमानित करती है, व्यक्तिगत चरित्र हनन करती है और उनके आदेश को भी नहीं मानती है. विद्यालय परिसर में कई बार गाली गलौज और मारपीट कर चुकी है. 21 मार्च को विद्यालय के कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मूल्यांकन कार्य के लिए दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. प्रधानाध्यापिका लंच के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए चंचला कुमारी को वर्ग कक्ष में बुलवाई तो वह आने से इनकार कर दी. चंचला कुमारी ने बगल के स्कूल में मूल्यांकन कार्य करने गई पूजा कुमारी को स्कूल में बुला लिया. प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि दोनों शिक्षिका कार्यालय में आकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगी. बाल पकड़कर पिटाई करने लगीं. गले से मंगलसूत्र छीन लिया. विद्यालय से बाहर निकलने पर उपाय करने की धमकी दी. प्रधानाध्यापिका ने पुलिस से बताया है कि इस घटना के बाद वे काफी डरी हुई हैं. स्कूल आने जाने का रास्ता काफी सुनसान है. दोनों शिक्षिकाएं उनके साथ कोई भी अनहोनी करा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
