Bettiah : नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, खरना आज
सूर्योपासना एवं लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार से शुरू हो गया.
बेतिया . सूर्योपासना एवं लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार से शुरू हो गया. व्रतियों ने नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत की. जिसके बाद वे आज रविवार को खरना करेंगे. खरना का प्रसाद बना कर उसे ग्रहण किया जाएगा. त्योहार को लेकर घर से घाट तक तैयारी अंतिम चरण में है. घाटों की साफ सफाई कर उसे चकाचक किया जा रहा है. पंडाल निर्माण और उसकी लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है. नगर के छठ घाटों में सबसे प्रसिद्ध संत घाट छठ घाट पर उत्तर और दक्षिण दोनों दिशाओं में पंडाल का निर्माण किया जा चुका है. घाट जाने वाले रास्ते को भी राइस बल्ब और एलईडी लाइट से जगमगाने की तैयारी हो रही है. वहीं उतरवारी पोखरा और सागर पोखरा छठ घाट पर भी पंडाल निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है. चार दिवसीय महापर्व को लेकर बाजार में भी खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ गई है. शनिवार को खरीदारी के कारण मीना बाजार, लाल बाजार, टाउन हॉल रोड, जंगी मस्जिद रोड़ खरीदारों की भीड़ से पटा दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
