बगहा- एक और बगहा- दो में भाजपा का बिहार बंदी का असर मिला-जुला दिखा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को महागठबंधन के नेताओं द्वारा गाली दिए जाने के मामलों को लेकर बगहा- एक और बगहा- दो में बिहार बंदी का असर मिला-जुला दिखा.

By SATISH KUMAR | September 4, 2025 6:18 PM

बगहा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को महागठबंधन के नेताओं द्वारा गाली दिए जाने के मामलों को लेकर बगहा- एक और बगहा- दो में बिहार बंदी का असर मिला-जुला दिखा. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं बगहा- शहर में चारों तरफ गलियों में दुकान बंद करते हुए नजर आए.चौक- चौराहा पर भाजपा का झंडा लेकर महागठबंधन के नेताओं के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.हालांकि भाजपा के पदाधिकारी ने इस बंदी को सफल बताया.लेकिन प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. कहीं दुकान बंद रही तो कहीं दुकान खुली रही.इस प्रकार मिली जुली असर दिखा. बगहा- 1 एवं बगहा- 2 में भाजपा नेताओं ने कहा बंदी रही सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां पर महागठबंधन के नेताओं ने जिस प्रकार अभद्र गली का प्रयोग किया उसके विरुद्ध में आज पूरे बिहार के साथ-साथ बगहा विधानसभा में भी 12:00 बजे तक बंद किया गया.इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला, गजेंद्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, मनोज कुमार सिंह, इस विधानसभा के संयोजक जिला के उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, हृदय दुबे महामंत्री, सुजीत चौरसिया जिला मंत्री आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है