प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्यों का शिष्टमंडल बीडीओ से मिला

बनकटवा प्रखण्ड की नवगठित बीससूत्री समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने सोमवार को बीडीओ श्याम कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर कई समस्याओं पर चर्चा की.

By SATISH KUMAR | April 21, 2025 9:56 PM

बनकटवा. बनकटवा प्रखण्ड की नवगठित बीससूत्री समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने सोमवार को बीडीओ श्याम कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर कई समस्याओं पर चर्चा की. वहीं सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर बीससूत्री की बैठक बुलाने का भी आग्रह किया.जानकारी देते बीससूत्री अध्यक्ष उमाकान्त प्रसाद ने कहा कि 7 मई को बीडीओ ने बैठक का संभावित है. बैठक होने पर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के गंभीर समस्याओं के लिए समाधान निकाला जा सकेगा या बैठक में समाधान के लिए रास्ता निकलेगा. इधर बीडीओ श्याम कुमार ने भी सात मई को सभावित रूप से बैठक की तिथि निर्धारित होने की बात बतायी. शिष्टमंडल में अध्यक्ष उमाकान्त प्रसाद के अलावे उपाध्यक्ष चन्द्र भान मिश्रा, सदस्य कौशल ठाकुर,शम्भू चौधरी,सुरेन्द्र कुमार के अलावे कई अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है