Bettiah:फुटबॉल मैदान निर्माण का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा निर्माण
स्थानीय प्रखंड के जगीरहा पंचायत में बहुप्रतीक्षित फुटबॉल मैदान के निर्माण की राह खुल गयी है.
ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के जगीरहा पंचायत में बहुप्रतीक्षित फुटबॉल मैदान के निर्माण की राह खुल गयी है. सोमवार को जिला खेल पदाधिकारी, जिला तकनीकी सहायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रस्तावित स्थल का जायजा लिए. मौके पर ठकराहा मुखिया, जगीरहा मुखिया और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. वही बीडीओ ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुष्टि किया कि मैदान के लिए प्रस्तावित जमीन पूरी तरह से विवाद रहित है. इस विषय पर ठकराहा सीओ से बात की गयी, तो उन्होंने भी मैदान के लिए चिह्नित भूमि को ””””””””विवाद रहित”””””””” बताते हुए इस बात की पुष्टि किया कि निर्माण कार्य में कोई कानूनी अड़चन नहीं है. बीडीओ ने आगे बताया कि मैदान के निर्माण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को लेटर सौंप दिया गया है. इस खबर से स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों में भारी उत्साह है, जो लंबे समय से एक खेल मैदान की मांग कर रहे थे. इस परियोजना से क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलने की उम्मीद है. प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
