अधिकार कटौती के खिलाफ गोलबंद हुए मुखिया, 24 अगस्त को पटना में करेंगे प्रदर्शन

राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक अधिकार में आये दिन कटौती कर रहीं हैं.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:23 PM

नौतन. राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक अधिकार में आये दिन कटौती कर रहीं हैं. इससे गांव में ग्राम स्वराज और विकास के सपने पूरे नहीं हो रहें हैं. जिसके कारण सभी पंचायत के मुखिया क्षुब्ध हैं. इन समस्याओं को लेकर आगामी 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में सूबे के मुखिया अपनी मांगों लेकर प्रदर्शन करेंगे. यह बातें बुधवार को किसान भवन में मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुपलाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रंजन वर्मा ने कहीं. बैठक में सभी मुखिया ने विकास कार्यों में हो रहीं समस्या और परेशानी के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि मुखिया संघ निरंतर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही है. लेकिन सरकार एक नहीं सुन रहीं हैं. तथाकथित अधिकारी सरकार को दिग्भ्रमित कर अधिकार में कटौती करने का काम कर रहे हैं. इससे स्थानीय स्वशासन के प्रतिनिधि उदास होकर काम करने को मजबूर है. मौके पर मुखिया संघ के सचिव अफरोज नैयर, मुखिया राजेन्द्र सिंह, संत कुमार यादव, राजेश पांडेय, राज हरण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, भोला साह, यादो लाल बैठा, कैलाश मुखिया, गिरीश भगत, भोला साह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है