लखौरा सरेही पोखरा से अज्ञात महिला की लाश बरामद, जांच शुरू
कुमारबाग के लखौरा गांव स्थित सरेही पोखरा से पुलिस ने एक अज्ञात महिला की लाश बरामद किया है. घटना बुधवार की शाम की है.
चनपटिया. कुमारबाग के लखौरा गांव स्थित सरेही पोखरा से पुलिस ने एक अज्ञात महिला की लाश बरामद किया है. घटना बुधवार की शाम की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम लखौरा गांव स्थित छोटा पोखरा में लोगों ने शव को उपलाते हुए देखा. इसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराने के लिए लोगों को बुलाया. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मालूम चलेगा. इस संबंध में कुमारबाग के थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि शव देखने से लगता है कि महिला की मृत्यु करीब 10 दिन पूर्व हुई है. पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. एफएसएल की जांच टीम द्वारा घटनास्थल से अलग-अलग कई जरूरी सैंपल लिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
