Bettiah : दवा दुकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र में एक अविवाहित युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा चौक की घटना दुकान की तलाशी के दौरान एक नोट हुआ बरामद तीन बहनों में इकलौता भाई था राजा, छह माह से चला रहा था दुकान बरामद नोट व आवश्यक सैंपल एकत्रित कर ले गयी फॉरेंसिक टीम हरनाटांड़. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र में एक अविवाहित युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा निवासी मदन खटीक का 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. राजा पिछले छह महीनों से पटखौली थाना क्षेत्र के पटेहरा चौक पर दवा की दुकान चला रहा था. बताया जाता है कि रविवार की सुबह राजा के नाना भागीरथी खटीक उसे फोन किए. लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. आशंका होने पर उन्होंने अपने पुत्र लालमोहन कुमार को दुकान पर भेजा. लालमोहन जब दुकान पहुंचे तो फाटक बंद था. उन्होंने पास जाकर झिरी से अंदर देखा तो राजा कुमार का शव फंदे से लटका दिखा. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था और अविवाहित था. वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी के दौरान एक नोट बरामद किया, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गयी है. पुलिस ने बताया कि नोट की सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है. इस संदर्भ में पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक सैंपल एकत्र किए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बता दें कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है और परिवार तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
