मैनाटांड़ बसंतपुर मुख्य पथ में पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, यातायात बंद

मैनाटांड़ से बसंतपुर जाने वाली थेथरी नदी पर बना पुल का अप्रोच पथ बुधवार को भारी वाहन गुजरने से धंस गया.

By SATISH KUMAR | December 31, 2025 6:26 PM

मैनाटांड़. मैनाटांड़ से बसंतपुर जाने वाली थेथरी नदी पर बना पुल का अप्रोच पथ बुधवार को भारी वाहन गुजरने से धंस गया. जिससे यातायात बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ की तरफ से ओवरलोड ट्रक बसंतपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही ट्रक पुल के पास पहु़ंचा तो उसका अप्रोच पथ धंस गया. जैसे-तैसे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को बाहर निकाला. बताया जाता है कि पहले से ही एप्रोच पथ नदी में ज्यादा पानी आ जाने के कारण कमजोर हो गया था. पानी का दबाव के कारण एप्रोच पथ के नीचे की मिट्टी निकल गया था. जैसे-तैसे छोटे वाहन उस पुल से निकला करते थे, लेकिन ओवरलोड वाहन उस पुल से गुजरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन से पुल की एप्रोच पथ की अविलंब निर्माण की मांग की है. उल्लेखनीय है कि बसंतपुर,भलुवहिया, सेमरवारी, इनरवा सहित सीमावर्ती एक दर्जन से ज्यादा गांवों को यह पुल जोड़ता है. उधर ग्रामीण कार्य विभाग के जेई अजीत कुमार ओझा ने बताया कि पुल के एप्रोच ध्वस्त होने की सूचना मिली है. जल्द ही उसे ठीक कर यातायात को चालू करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है