ऑन स्पॉट लोगों को योजनाओं का लाभ देना है शिविर का उद्देश्य
प्रखंड के गोबरौरा,गौनौली, धमौरा, बेलवा, मठिया, बगही, लाकड़-सिसई, तेलपुर और साठी पंचायतों के महादलित टोलों में शनिवार को विशेष विकास शिविर लगाया गया.
लौरिया. प्रखंड के गोबरौरा,गौनौली, धमौरा, बेलवा, मठिया, बगही, लाकड़-सिसई, तेलपुर और साठी पंचायतों के महादलित टोलों में शनिवार को विशेष विकास शिविर लगाया गया. शिविर में सभी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों और विकास मित्रों ने आवेदन लिया. आवेदनों को प्रखंड कार्यालय लाया गया. कुछ का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर का उद्देश्य लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को ऑन स्पॉट लाभ देना है. शिविर में कुल 22 योजनाओं से संबंधित लाभुकों से आवेदन लेकर उसी दिन निबटारा किया गया. शिविर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास पटेल, आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन, शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर,अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अंशु परासर, बीसीओ संजीव कुमार, पंचायत सचिवों, स्वच्छता पर्यवेक्षक पूनम गुप्ता, विकास मित्रों में श्याम सुंदर राम, टोला सेवक समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. शिविर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्ज्वला योजना, विद्यालय और आंगनबाड़ी में नामांकन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्वयं सहायता भत्ता,ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड,पीएम आवास, वास-भूमि,बंदोबस्ती,सामाजिक सुरक्षा,बुनियाद केंद्र,हर घर नल जल,मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली योजना,मनरेगा जॉब कार्ड,प्रधानमंत्री जन-धन योजना,जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, बिजली कनेक्शन, सतत जीविकोपार्जन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ दिया गया. इन योजनाओं से महादलित परिवारों को आच्छादित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
