खड़ी ट्रॉली से टकराया टेंपो, चार की मौत

शुक्रवार को देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी.

By SATISH KUMAR | March 21, 2025 9:31 PM

वाल्मीकिनगर (पचं). थाना क्षेत्र के भेरियारी कंपार्ट के पास शुक्रवार को देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी. इससे टेंपो में सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. इसमें टेंपो का ड्राइवर अमीन महतो भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक भेरियारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड़ से इलाज के उपरांत लौट रहे थे. तभी भेरिहारी कंपार्ट के नजदीक यह घटना हुई. सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में प्रियंका देवी, पति राकेश कुशवाहा, अमीन महतो थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु सात वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई. जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्हें बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है