Bettiah: छह माह से नल-जल आपूर्ति ठप, सेमरी मन के ग्रामीणों ने किया आंदोलन

सोमवार को ग्रामीणों ने छह माह से बंद नल-जल आपूर्ति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

By RANJEET THAKUR | December 7, 2025 9:02 PM

योगापट्टी . प्रखंड के सिसवा बैरागी पंचायत के वार्ड 13 स्थित सेमरी मन गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने छह माह से बंद नल-जल आपूर्ति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बाल्टी, लोटा और डब्बा लेकर पीएचईडी विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई. उनका कहना है कि सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल-जल व्यवस्था पिछले आधे साल से ठप है, जिससे पूरे टोले में पेयजल संकट गहरा गया है. प्रदर्शन में आनंद सहनी, मुन्ना मुखिया, बाली मुखिया, रमाकांत सहनी, प्रदीप सहनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएचईडी अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया. उनका आरोप है कि विभाग शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे प्रखंड मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है