Bettiah: उपचार करने घर आये तांत्रिक ने गर्भवती से किया दुष्कर्म, हालत गंभीर

गर्भवती विवाहिता ने एक तांत्रिक पर इलाज और भूत-प्रेत उतारने के नाम पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है.

By RANJEET THAKUR | December 8, 2025 8:53 PM

योगापट्टी. शनिचरी थाना क्षेत्र के एक गांव में गर्भवती विवाहिता ने एक तांत्रिक पर इलाज और भूत-प्रेत उतारने के नाम पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि तांत्रिक इलाज करने पीड़िता के घर आया था. इसी दौरान उनके इस वारदात को अंजाम दिया. इधर, पीड़िता को परिजन इलाज के लिए लौरिया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उसे जीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है. मामले में थानाध्यक्ष संध्या कुमारी का कहना है कि जांच की जा रही है. पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की पहचान कराई जा रही है. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर ने इलाज के लिए तांत्रित को बुलाया था. तांत्रिक ने पहले उससे झाड़-फूंक करने के नाम पर कुछ प्रक्रियाएं करवाई. इसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई. इसी बेहोशी की अवस्था में परिजनों को शक हुआ और उन्होंने देखा कि महिला की हालत बिगड़ चुकी थी. घबराए परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना 112 पुलिस को दी. पुलिस पहुंची भी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद परिजन पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक बताते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार महिला के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म और जाम के निशान पाए गए हैं, जो किसी प्रकार की हिंसा की ओर इशारा करते हैं. पीड़िता की गर्भावस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने विशेष सावधानी बरतने की बात कही है. बताया जाता है कि पीड़िता के पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, और घटना के समय घर में केवल महिला की मां और भाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है