डीएम की सख्ती व डीडीसी सुनवाई के बाद 3.4 साल से निलंबित कैंसर पीड़ित शिक्षिका निलंबन मुक्त

मामूली आरोप बीते तीन साल चार माह निलंबित गौनाहा अंचल के नंदकेश्वर प्लस टू स्कूल की कैंसर पीड़ित प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी निलंबन मुक्ति का न्याय मिला है.

By SATISH KUMAR | August 30, 2025 6:23 PM

रवि ””””रंक””””, बेतिया

मामूली आरोप बीते तीन साल चार माह निलंबित गौनाहा अंचल के नंदकेश्वर प्लस टू स्कूल की कैंसर पीड़ित प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी निलंबन मुक्ति का न्याय मिला है. डीडीसी सुमित कुमार की सुनवाई करते हुए कार्रवाई संचालन पदाधिकारी सह माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी से प्रतिवेदन मांगा था.अपने प्रतिवेदन में में श्रीमती गार्गी ने भी साक्ष्य का अभाव और आरोपित के स्पष्टीकरण के आधार पर कुल 12 में से आठ आरोपों को कार्रवाई के अनुरूप नहीं माना था.उसके बाद अन्य चार आरोपों पर भी सुनवाई के दौरान आरोपित प्रधानाध्यापिका द्वारा स्पष्टीकरण के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने पर अपने बीते 22 अगस्त 2025 को जारी आदेश में उप विकास आयुक्त समित कुमार ने सीमा कुमारी को निलंबन मुक्त करने के साथ पुनः नंदकेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोलवा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर योगदान का आदेश दिया है. आदेश का अनुपालन कर चुकी प्रधानाध्यापिका ने स्वयं को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी,उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापित किया है. इसके साथ ही बताया कि उसका सेवाकाल दो साल से भी कम है. बावजूद इसके आरोप मुक्त होकर स्वयं को धन्य पा रही हूं. इसके साथ ही श्रीमती सीमा ने बताया कि कैंसर के इलाज में मेरे पति को अपनी पूरी पैतृक जमीन गिरवी रखनी पड़ी है. जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मेरी गुहार होगी कि मेरे निरपराध निलंबन अवधि की भुगतेय राशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करा कर मेरे परिवार को पूर्णतया तनावमुक्त करने की कृपा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है