पढ़ाई के बजाय स्कूल में गाना सुन रहे शिक्षकों पर भड़के छात्र, हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण उच्चतर विद्यालय मे गुरुवार को शिक्षकों के व्यवहार से आजिज आकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.

By SATISH KUMAR | August 7, 2025 6:30 PM

इनरवा. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण उच्चतर विद्यालय मे गुरुवार को शिक्षकों के व्यवहार से आजिज आकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षक स्कूल परिसर में हेडफोन में गाना सुनते हैं. क्लास में चलकर पढाई करने की बात वह डांट फटकार लगाते हैं. इससे हमारा सेलेबस काफी पीछे चला गया है. इधर, हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा को शांत कराया.

आक्रोशित छात्रा निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, रेशमा परवीन, प्रियंका कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रिंस कुमार, चितरंजन कुमार आदि ने बताया कि हमारे विद्यालय में शिक्षक पढ़ाने के मोबाइल बजा गाना सुनते हैं. हेडफोन लगाकर विद्यालय परिसर में टहलते रहते हैं. जब पढ़ाई की बात हम सभी छात्र करते हैं तो डांट फटकार भगा दिया जाता है. छात्रों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक रंजन मिश्रा और हिमांशु कुमार पढ़ाई के समय में मोबाइल बजा गाना सुनते हैं. वहीं शिक्षक आशुतोष मिश्रा हेडफोन लगाकर क्लास में पहुंचते हैं. शिक्षिका लवली सिंह बच्चों को डरवाती धमकाती है. 10वीं, 11वीं और 12 वीं के छात्रों ने बताया कि आठवां माह बीतने को है और मात्र एक चैप्टर की पढ़ाई हुई है. ऐसे में हम सभी का भविष्य अंधकारमय होते जा रहा है. छात्रों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी व इनरवा पुलिस को दूरभाष पर दी. सूचना मिलते ही मौके पर विद्यालय में पुलिस पहुंचकर छात्रों के हंगामा को शांत कराया. छात्रों का आरोप था कि यहां पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जब तक दोषी शिक्षकों का तबादला नहीं हो जाता है विद्यालय की स्थिति नही सुधरेगी. छात्रों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि विद्यालय में हंगामा की सूचना प्राप्त हुई है. जांचोपरांत वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पढ़ाई में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है